राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

0
pm modi with president murmu

नई दिल्ली 16 अगस्त 2025

देशभर में आज शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शुभकामनाएँ देते हुए लिखा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण मानवता को धर्म के अनुसार कर्तव्य मार्ग पर चलते हुए सभी प्राणियों के कल्याण के लिए कार्य करने का संदेश दिया है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम श्रीकृष्ण के बताए मार्ग का अनुसरण करेंगे और समाज तथा राष्ट्र को सशक्त बनाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! आस्था, खुशी और उमंग का ये खास दिन आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भर दे। जय श्री कृष्ण!” उन्होंने जन्माष्टमी को आस्था, खुशी और उत्साह का त्योहार बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के शस्त्र ‘सुदर्शन चक्र’ के नाम पर सरकार ने मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री के इस बयान को जनता ने उत्साह और आस्था के साथ सुना।

इधर, देशभर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों ने उपवास रखा, मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने नए वस्त्र धारण किए और दूध से बने व्यंजनों का प्रसाद तैयार किया। पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास दिखाई दिया और भक्तों ने उनके आशीर्वाद की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *