चंडीगढ़, 14 अगस्त 2025:
चंडीगढ़ प्रशासन के तत्वावधान में चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज़्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन (CITCO) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सुखना झील पर भव्य नौका रैली और तिरंगा गुब्बारा उड़ान का आयोजन किया गया।
उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव वर्मा, आईएएस, मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन, तथा उनकी पत्नी श्रीमती रचना वर्मा के आगमन से हुआ। इस अवसर पर सीआईटीसीओ के चेयरमैन श्री स्वप्निल एन. नाइक, आईएएस; प्रबंध निदेशक श्री हरि कल्लीकट, आईएएस; मुख्य महाप्रबंधक श्री पवितर सिंह, पीसीएस; अन्य विशिष्ट अतिथि, पर्यटक और आगंतुक भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने तिरंगे के जीवंत रंगों से सजी दो क्रूज़, 125 नावों (लग्ज़री और पैडल) और शिकारे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो भारत की एकता और देशभक्ति का प्रतीक थे। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि क्रूज़ पर सवार होकर झील के मध्य पहुंचे, जहां स्वतंत्रता की ऊँची उड़ान का प्रतीक सैकड़ों तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।
विशिष्ट अतिथियों और मेहमानों की उपस्थिति में विशेष रूप से तैयार स्वतंत्रता दिवस का केक काटा गया, जिससे अवसर को और भी गर्मजोशी और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन — भव्य नौका रैली और गुब्बारा उड़ान — को हवाई ड्रोन के माध्यम से कैप्चर किया गया, जिसमें सुखना झील की भव्यता और शांत सौंदर्य को उत्सव के रंगों में शानदार तरीके से प्रदर्शित किया गया।
उत्सव के माहौल को और रोचक बनाने के लिए उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NZCC) के कलाकारों ने भंगड़ा और गिद्धा के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत परिचय थे।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सीआईटीसीओ ने होटल माउंटव्यू और होटल शिवालिकव्यू में भोजन पर 25% की छूट के साथ-साथ अपने तीनों होटलों में विशेष स्वतंत्रता दिवस थाली की भी व्यवस्था की है।
सीआईटीसीओ ने दीपिका एम प्रोडक्शन के सहयोग से एक फोटो मैराथन का भी आयोजन किया, जिसमें 60 से अधिक फोटोग्राफरों ने भाग लिया और प्रतिष्ठित नौका रैली एवं तिरंगा गुब्बारा उड़ान के मनमोहक क्षणों को कैद किया। विजेताओं की घोषणा 19 अगस्त को की जाएगी और श्रेष्ठ फोटोग्राफ्स को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।