79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु चंडीगढ़ प्रशासन ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

0

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के अंतर्गत, चंडीगढ़ प्रशासन ने आज परेड ग्राउंड, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की, ताकि भव्य आयोजन के प्रत्येक पहलू को पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके।

e6bb69d1-b063-47bc-b962-4a4c98e9b8b8

श्री निशांत कुमार यादव, आईएएस, उपायुक्त, चंडीगढ़ ने समारोह की तैयारियों का निरीक्षण एवं समीक्षा करते हुए रिहर्सल का संचालन देखा।

रिहर्सल में पुलिस, सशस्त्र बल, पुलिस बैंड तथा एनएसएस छात्रों की अनुशासित टुकड़ियों ने तालमेल के साथ मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़ में नामांकित नागरिक रक्षा स्वयंसेवक भी परेड का हिस्सा बने। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भारत की समृद्ध विरासत और विविधता को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

समारोह के प्रत्येक हिस्से—परेड के समय-निर्धारण से लेकर प्रतिभागियों के बीच समन्वय तक—को सटीकता और उच्च मानकों के साथ संपन्न किया गया, जैसा मुख्य दिवस पर अपेक्षित है।

चंडीगढ़ पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है, जिसमें यातायात व्यवस्था में रणनीतिक बदलाव, जन-सूचनाएं तथा भीड़ प्रबंधन हेतु अतिरिक्त बल की तैनाती शामिल है, ताकि कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।

चंडीगढ़ प्रशासन सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे गर्व और उत्साह के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लें।

कार्यक्रम में माननीय पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक मुख्य अतिथि होंगे। समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे माननीय राज्यपाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होगा, जिसके बाद दिनभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *